Computer center franchise in Chhattisgarh ! Smarto Systems
बिना पैसे खर्चे तेजी से सीखे इंग्लिश – 10 Free Mobile Apps for Learn English
May 26, 2018
Smarto Systems Computer Education in Rajasthan
Smarto One Certified होना मेरे लिए गर्व की बात है – अतुल अग्रवाल
July 4, 2018
Computer center franchise in Chhattisgarh ! Smarto Systems
बिना पैसे खर्चे तेजी से सीखे इंग्लिश – 10 Free Mobile Apps for Learn English
May 26, 2018
Smarto Systems Computer Education in Rajasthan
Smarto One Certified होना मेरे लिए गर्व की बात है – अतुल अग्रवाल
July 4, 2018
Show all

Movies देखे और सुधारें अपनी English – How to learn English language by watching movies. 

Movies देखे और सुधारें अपनी English – How to learn English language by watching movies.

वैसे तो अंग्रेजी भाषा सीखने के बहुत से तरीके हैं जैसे कि किताबें, कोचिंग सेंटर, सॉफ्टवेयर और अन्य ऑनलाइन कोर्सेज । यह सब तरीके अपनाने के साथ-साथ आप अपनी इंग्लिश को और भी अच्छा बना सकते हैं अंग्रेजी फिल्में देखकर। जी हां अंग्रेजी फिल्मों से इंग्लिश भाषा सीखना एक बहुत ही प्रभावशाली तरीका है । और केवल अंग्रेजी फिल्में ही नहीं अपितु हिंदी फिल्में देखकर भी आप अंग्रेजी सीख सकते हैं ।

 

हम बताएंगे कैसे:

1. फिल्मों में होती है Native English

जब भी आपको अंग्रेजी फिल्म देखें तो ध्यान रहे कि आप उस फिल्म को कंप्यूटर पर देखें ताकि आपको उसे मनचाहे स्थान पर रोकने, फॉरवर्ड या रिवर्स करने में कोई परेशानी ना हो । अंग्रेजी फिल्में ज्यादातर अमेरिका जैसे देशों में बनती है इसीलिए वह लोग इन फिल्मों में नेटिव इंग्लिश का प्रयोग करते हैं जो कि बहुत ही तेजी से बोली जाती है । इसीलिए यदि आपको कोई शब्द वाक्य समझ ना आए तो आप उसे तुरंत रिवर्स करिए और दोबारा सुनिए बार-बार सुनिए ताकि वह आपको अच्छे से समझ आ जाए ।

2. स्पीड कम करके देखें

इंग्लिश फिल्मों में तेजी से बोले जाने वाली अंग्रेजी को बेहतर तरीके से समझने के लिए आपको उस फिल्म की स्पीड को थोड़ा सा slow करना होगा, इसके लिए आप अपने कंप्यूटर में सबसे पहले VLC Player डाउनलोड करें, इस प्लेयर में playback के ऑप्शन में जाकर आप जितना मन चाहे चल रही फिल्म की स्पीड को उतना ही कम कर सकते हैं जिससे कि आपको उसे समझने में बहुत आसानी होगी ।

दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप यह प्लेयर डाउनलोड कर सकते हैं |


असली अंग्रेजी वीडियो के साथ अभ्यास करें

आप हर जगह इंग्लिश बोलने वाले लोगो से घिरे हुए है, इसलिए घबराये नहीं आप  इससे बच नहीं सकते | पर हाँ आप अच्छी इंग्लिश बोलने वाले बन सकते है |
Smarto Systems आपके लिए लाये है एक इंग्लिश का ऐसा सॉफ्टवेयर जो आपको इंग्लिश एक नए तरीके से सिखाता है | Wonder English आपको अंग्रेज़ी का सारा ज्ञान वीडियो में देता है जिससे आपको चीजों को समझने म काफी आसानी रहती है |

यह एक Windows सॉफ्टवेयर है जिसको आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में install करते है | एक बार वीडियो डाउनलोड होने के बाद उसको दोबारा देखने के लिए इंटरनेट की जरुरत नहीं पड़ती | और जब तक आप एक टॉपिक को अच्छे से नहीं केर लेते ये सॉफ्टवेयर आपको आगे नहीं जाने देता | मतलब पूरा ज्ञान आपके दिमाग में जाने के बाद ही आप आगे अगले टॉपिक पर जा सकते है |


 

3. Subtitles का करें प्रयोग

वैसे तो कुछ अंग्रेजी फिल्मों में subtitles उसकी सुविधा उपलब्ध होती है लेकिन अगर यह सुविधा उसमें नहीं है तो आप Google पर उस फिल्म के SUBTITLES सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं और कोई वाक्य समझ ना आने पर SUBTITLES को पढ़कर उसे समझ सकते हैं । बल्कि हम यह सलाह भी देते हैं कि आप सुनने के साथ-साथ हर एक शब्द को गौर से पढ़िए । इससे आपको होंगे 3 बेहतरीन फायदे :

 

  • आप sentence formation को समझ पाएंगे
  • ग्रामर का यदि कोई doubt है तो वह भी क्लियर होगा
  • New Vocabulary सीखने को मिलेगी ।

4. Notebook का प्रयोग करें

फिल्म देखते समय यदि आपको लगे कि यह वाक्य बहुत ही अच्छा है इसे याद करना चाहिए या फिर यह अंग्रेजी का शब्द आपको समझ नहीं आया है तो उसे तुरंत ही अपनी नोटबुक में नोट कर लें और बाद में dictionary का इस्तेमाल करके उस शब्द का मतलब देखें और साथ ही वह शब्द वाक्य में किस तरह से इस्तेमाल हुआ है यह भी सीखें । इस वाक्य को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल करें जिससे कि आपकी अंग्रेजी पर पकड़ जल्दी बनेगी ।

5. हिंदी फिल्मों से भी सीख सकते हैं अंग्रेजी

हिंदी फिल्म देखते समय उसके भी अंग्रेजी SUBTITLES आप इंटरनेट से डाउनलोड कर सकते हैं । फिल्म देखते समय ध्यान रखें कि किस वाक्य को हिंदी में बोला जा रहा है और नीचे अंग्रेजी सबटाइटल में आप देख सकते हैं बोले जाने वाले हिंदी वाक्य को अंग्रेजी में किस तरह से लिखा गया है । यदि कोई शब्द आपको अच्छा लगे तो आप उसका मतलब भी तुरंत ही नीचे सबटाइटल में देख सकते हैं । यह प्रेक्टिस आपको मात्र 30- 40 दिनों में इंग्लिश भाषा में निपुण कर देगी ।

6. पूरी फिल्म देखना जरूरी नहीं

ज्यादातर अंग्रेजी फिल्में या फिर हिंदी फिल्में 2 से 3 घंटे तक की होती हैं । यदि आपको फिल्म देखने में मजा आ रहा है तो अच्छी बात है लेकिन यदि आप फिल्म से बोर हो रहे हैं तो अपने प्रैक्टिस के तौर पर हर रोज 15:20 मिनट उस फिल्म को देखें, SUBTITLES पढ़ें, बार-बार इसे एक lesson के रूप में ही देखें । इससे आप बोर भी नहीं होंगे और प्रैक्टिस के तौर पर आपकी नोटबुक में एक अच्छा खासा शब्दकोश तैयार हो जाएगा ।

7. TV पर भी देखें अंग्रेजी फिल्में

यदि आप दिन में TV देखते हैं तो आप कोशिश करें कि ज्यादातर HBO, AXN, ZEE CAFE OR STAR WORLD जैसे ENGLISH चैनल ही देखें । इन चैनलों पर हर समय कोई ना कोई प्रोग्राम या फिल्म चलती रहती है जिसके SUBTITLES भी साथ साथ चलते हैं, यदि आपको कुछ समझ ना आए तो मायूस ना हो बस उसे देखते जाएं । इसका मकसद यह है कि आप हर समय अंग्रेजी भाषा के ATMOSPHERE में रहेंगे , और जितना हो सके उसे समझने की कोशिश करेंगे ।

 

ऊपर दिए गए टिप्स आपकी इंग्लिश भाषा बोलने की skills को अच्छे से सवार देंगे । यह आप पर निर्भर करता है कि आप दिन में इंग्लिश फिल्म देखते हुए अंग्रेजी बोलने की कितनी प्रैक्टिस कर रहे हैं ।

 

Comments are closed.