Computer center franchise in Chhattisgarh ! Smarto Systems
अपनी तरक्की भूल जाएँ बिना अंग्रेजी के ज्ञान के – Forget About Promotion Without Good English
March 15, 2018
Smarto one Wonder English ! Smarto Systems
मात्र 30 दिनों में सीखे इंग्लिश, अपनाएं ये 7 चमत्कारी टिप्स (7 Awesome tips to improve your English in 30 days)
April 12, 2018
Computer center franchise in Chhattisgarh ! Smarto Systems
अपनी तरक्की भूल जाएँ बिना अंग्रेजी के ज्ञान के – Forget About Promotion Without Good English
March 15, 2018
Smarto one Wonder English ! Smarto Systems
मात्र 30 दिनों में सीखे इंग्लिश, अपनाएं ये 7 चमत्कारी टिप्स (7 Awesome tips to improve your English in 30 days)
April 12, 2018
Show all

अंग्रेजी के अभाव में दुनिया का आपके प्रति नजरिया – Lack of English may be a great reason of your bad impression

अंग्रेजी के अभाव में दुनिया का आपके प्रति नजरिया

हम बचपन से सुनते आए हैं “First impression is the last impression”। और आज की तारीख में एक अच्छा impression  डालने के लिए आपको जिस चीज की सबसे ज्यादा जरूरत है वह है अंग्रेजी।

अंग्रेजी ना हो तो यह दुनिया भी आपको भेदभाव के नजरिए से देखती है।

 

Interview के समय मरा हुआ आत्मविश्वास

हमें interview  के लिए बहुत से अलग-अलग चरणों से गुजरना पड़ता है। कई जगह फोन पर ही interview  लिए जाते हैं। ऐसे सभी interview  में अंग्रेजी का आना बहुत आवश्यक है यदि आप interview  के समय सवालों के जवाब अंग्रेजी में नहीं दे पाते तो आपको एक अयोग्य Candidate के रूप में देखा जाता है। वहीं इसके उलट, जो अच्छी अंग्रेजी में interview  दे देता है उसे नौकरी मिलती है।

 

कक्षा में शर्म का सामना

अंग्रेजी में expert ना होना आपको भरी कक्षा में शर्मसार भी कर सकता है चाहे वह स्कूल की कक्षा हो या फिर कॉलेज की। आजकल जहां छोटे-छोटे बच्चे भी अपनी class में अंग्रेजी भाषा में बात करते हैं वहीँ यदि आप अपने स्कूल कॉलेज की कक्षा में अध्यापक के सामने या अपने सहपाठियों के सामने अंग्रेजी में बात नहीं कर पाते तो आप का मजाक बनाया जाता है। कई बार तो किसी वाक्य को अंग्रेजी में सही से ना बोलने पर भी आप हंसी के पात्र बनते हैं।

 

 

ऑफिस में अच्छे अवसर न मिलना

कुछ नौकरियां जैसे कि कस्टमर केयर और कस्टमर सर्विस इत्यादि में तो अंग्रेजी भाषा का आना बहुत जरूरी हो गया है यदि आप किसी कस्टमर से अंग्रेजी में बात नहीं कर रहे हो ना केवल वह कस्टमर आप को अयोग्य घोषित कर देगा अपितु आपके साथी और बॉस भी आपको वह अवसर प्रदान नहीं करेंगे जो आपको मिलने चाहिए। क्योंकि अंग्रेजी ना आना एक तरह से आपके लिए अभिशाप बन जाता है|

 

ग्राहकों के साथ अंग्रेजी में बातचीत व्यापारिक सफलता की पहली सीढ़ी

व्यापार में यदि संचार माध्यम को देखा जाए तो अंग्रेजी इसका सबसे आवश्यक घटक है। यदि आप अपने ग्राहकों के साथ अंग्रेजी में बातचीत करते हैं तो आप का प्रभाव एक अलग ही ढंग से पड़ता है। लेकिन यदि आप अपने ग्राहकों के साथ कमज़ोर अंग्रेजी में बातचीत करने का प्रयास कर रहे हैं तो ग्राहक भी आप का मजाक उड़ा कर चला जाता है।

आंतरिक रूप से देखा जाए तो अंग्रेजी में बातचीत करने वाले व्यापारी का ग्राहक के ऊपर अधिक प्रभाव पड़ता है।  अपने इस संचार कौशल से व्यापारी अपने व्यापार को एक तेज गति प्रदान करता है। ग्राहकों के साथ-साथ कर्मियों के ऊपर भी एक अच्छा प्रभाव डाल सकता है जिससे कि आप के कर्मचारी भी आपका सम्मान करते हैं।

 

होटल और रेस्तरां में असहज महसूस करना

अक्सर हम अपने मित्रों व सहपाठियों के साथ होटल व रेस्तरां जाना पसंद करते हैं। आजकल के रेस्तरां मॉडर्न हो गए हैं जहां पर लोग आकर अंग्रेजी में ही वेटर को बुलाते हैं और खाने को आर्डर देते हैं। इसके अलावा आपकी बातचीत आपके आसपास बैठे लोगों को भी आकर्षित करती है। आसपास बैठे लोग जहां अंग्रेजी में बात करते हैं वहां आपका भी मन करता है उन से अंग्रेजी में ही वार्तालाप किया जाए। लेकिन आप की टूटी-फूटी अंग्रेजी केवल आपको साथियों के सामने ही नहीं बल्कि रेस्तरां में बैठे अन्य लोगों के सामने भी एक मजाक बना सकती है और ऐसा अक्सर होता भी है। फिर, या तो आप अपनी बात ही नहीं कहते, विचारों को दबा लेते हैं या फिर टूटी फूटी अंग्रेजी बोलते हैं और हंसी का पात्र बनते हैं।

 

लेकिन अब बहुत हुआ, हम आपको अंग्रेजी की कमी की वजह से दुनिया के सामने एक मजाक नहीं बनने देंगे। हमारे प्रोग्राम को follow करते ही आप अंग्रेजी बोलचाल में एक अच्छे वक्ता बन जाएंगे। हमारा प्रोग्राम शुरुआती तौर पर ही आपको अंग्रेजी में बोलचाल करना सिखाता है। क्योंकि जब हम छोटे-छोटे sentences को अपनी दैनिक जीवनशैली में करते हैं तो धीरे-धीरे इस पर हमारी पकड़ हो जाती है। हमारे प्रोग्राम में ऐसे छोटे-छोटे सैकड़ों steps हैं जिनके साथ आप अंग्रेजी भाषा में निपुण हो जाएंगे और अपना एक अच्छा impression दूसरों पर डाल पाएंगे। इसके अतिरिक्त ऐसी बहुत सी एक्सरसाइज हैं जिन्हें हम हर रोज करते हैं और खुद को इस काबिल बनाते हैं कि दुनिया की नजर हमारे ऊपर पड़े।

 

Summary: Lack of English may be a great reason of your bad impression and lost confidence. We need to speak English in our daily routine. Do not give anyone a chance to make a fun. Be polished in English and be a good speaker to win the opportunities.

Comments are closed.